Sona Ka Taja Bhav 2025 : दोपहर को सोनी ने रचा इतिहास, जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sona Ka Taja Bhav 2025 : अगर आप भी सोने चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम का होने वाला है बता दें कि सोने एवं चांदी में लंबा छलांगा मार है वही सोना नहीं आज दोपहर शुक्रवार को नया इतिहास रचा है चलिए जानते हैं आज दोपहर सोने की क्या प्राइस है

बता दें कि सोने की कीमत में आज सारे रिकॉर्ड तोड़कर बिना जीएसटी 102089 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है वहीं जीएसटी समेत 10 ग्राम सोना 105151 रुपए हो गए हैं बता दें की वही सराफा बाजार में आज चांदी की कीमत में भी 146 रुपए की भारी उछाल देखने को मिला है बता दें कि चांदी बिना जीएसटी के 117256 प्रति किलो जा चुका है . Sona Ka Taja Bhav 2025

और जीएसटी के साथ सराफा मार्केट में चांदी की कीमत 120773 रुपए किलो हो गया है, ibj गुरुवार को चांदी बिना जीएसटी 117110 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था जबकि सोना 101506 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे लिए जानते हैं नीचे के लेख में पूरी जानकारी एक एक करके .

कैरेट के हिसाब से जानिए सोने की कीमत

बता दे आज 23 कैरेट सोने की कीमत में 580 रुपए की भारी उछाल देखने को मिला है वहीं आज 23 कैरेट सोने की कीमत 101680 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला है वही जीएसटी के साथ इसकी कीमत 104730 रुपए हो गया है वही अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुटा है

वही 22 कैरेट सोने की बात करें जो की 534 की भारी उछाल देखने को मिला है ऐसे में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 93514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं वहीं जीएसटी के साथ या 96319 रुपए है।

Ibja सोना एवं चांदी की कीमत जारी करते हैं दिन में 2 बार !

बता दें कि सोने एवं चांदी के हाजिर कीमत इंडियन बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने जारी किए हैं। वही हो सकता है आपके शहर में इससे ₹1000 से ₹2000 का अंतर आ रहा हो। बता दे की Ibja दिन में दो बार लेट हो जारी किया जाता है एक बार दोपहर 12:00 बजे और दूसरी बार 5:00 बजे के आसपास

इस साल सोना 26339 रुपए और चांदी 31239 रुपए हुआ महंगा

बता दे सराफा बाजार में इस साल करीब 26339 रुपए और वहीं चांदी 31239 रुपए महंगा हो चुके हैं वही 31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 प्रति 10 ग्राम का रेट से खुले वहीं चांदी 85680 प्रति किलो से वही इस दिन सोना 75740 रुपए पर बंद हुए और यदि हम चांदी की बात करें तो चांदी भी 86017 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए थे

 

Leave a Comment