Small Business Ideas : आज के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके पास एक ऐसा रोजगार हो जिससे वह आसानी से कमाई कर सके और बड़े-बड़े रोजगार करने वाले के बराबर अपनी पहचान बना पाए बहुत से लोग सोचते हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों की इन्वेस्टमेंट लग जाती है लेकिन असलियत यह है कि कुछ छोटे और समझदारी वाले काम कम निवेश से बड़ा मुनाफा दे सकते हैं। ऐसे ही एक छोटा सा काम आजकल बहुत चर्चा में है जिसकी शुरुआत मात्र 120 रुपए से हो जाती है और इसमें आप रोजाना हजार रुपए से लेकर ₹1100 तक की कम ए कर सकते हैं।
₹120 की शुरुआत से यह काम कैसे होता है !
इस बिजनेस की सबसे बड़ी बात पिया है कि इसकी शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है मात्र 120 रुपए लगाकर आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। बात करें यह काम पेपर प्लेट और कलर कब बनाने का है आजकल चाय की दुकानों से लेकर शादी विवाह तक हर जगह डिस्पोजल चीजों का उपयोग होता है प्लास्टिक पेपर रोल लगाने के बाद यह इको फ्रेंडली उत्पादों की डिमांड कई गुना बढ़ गई है ऐसे में पेपर प्लेट और कुंडल गिलास जैसे सामान लगातार मार्केट में बकते रहते हैं. Small Business Ideas
बस आपको बाजार से कच्चा माल खरीदना है जिसे आप 120 रुपए में आसानी से लाया जा सकता है इसके बाद इसे लोकल मार्केट और दुकानों में सप्लाई करना होता है खास बात यह है कि एक बार आपका ग्राहक मिल जाए तो बार-बार इसकी डिमांड मिलती रहती है और कमाई लगातार बढ़ती ही रहती है।
रोजाना की कमाई का हिसाब !
अगर आप सुबह से शाम तक 6 से 7 घंटे यह कार्य करते हैं तो आपको लगभग 800 से लेकर 1000 प्लेट और कूलर तैयार हो जाते हैं बाजार में एक प्लेट की थाली की कीमत ₹1 से लेकर 1.5 रुपए तक के बीच होती है जबकि कलर की मांग और रेट दोनों ज्यादा होता है माना जाए तो आपने यदि 800 प्लेट और कुल्हड़ तैयार किए हैं उन्हें औसतन 1.5 रुपए में भेजते हैं तो कल आपको ₹1200 हो जाता है इसमें से यदि खर्च निकाल दे तो आपके हाथ में करीब₹1000 से लेकर 1050 रुपए तक की कमाई रह जाती है। Small Business Ideas
कमाई और खर्च का हिसाब. राशि।
- सामग्री जैसे कच्चे माल का खर्च – ₹120
- तैयार सामान की बिक्री. – ₹1200
- शुद्ध कमाई – ₹1080
बढ़ती डिमांड से बना रहेगा मार्केट
आजकल हर जगह शादी विवाह से लेकर धावक इसकी डिमांड बनी रहती है चाय के दुकान में सबसे ज्यादा उपयोग को लड़का होता है वही फंक्शन और पार्टी, जन्मदिन जैसे अवसर पर सबसे ज्यादा खपत प्लेट और गिलास का होता है, इसलिए इसकी डिमांड सालों बनी रहती है
सरकार भी इको फ्रेंडली उत्पादों को काफी बढ़ावा दे रही है ऐसे में आने वाले समय में इस काम की मांग और ज्यादा बढ़ जाएगी छोटे स्तर पर शुरू करने के बाद आप इसे बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं और आप मशीन लगाकर सप्लाई शुरू कर सकते हैं।
महिलाओं और युवाओं के लिए अच्छा मौका !
यह काम उन महिलाओं और युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है जो घर बैठे कुछ करना चाहते हैं घर पर यह काम शुरू कर सकते हैं और अपने खाली समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं वही युवा इसे 5 टाइम रोजगार की तरह शुरू कर सकते हैं बाद में इसे बड़े स्तर तक भी ले जा सकते हैं खास बात यह है कि इसमें किसी खास डिग्री या ज्यादा पढ़ाई की भी जरूरत नहीं होती बस थोड़ा मेहनत और मार्केटिंग का अनुभव होना चाहिए.
निष्कर्ष
अगर आप भी सोच रहे हैं कि कम पैसे में कौन सा रोजगार शुरू किया जाए तो यह छोटा काम आपके लिए सही विकल्प हो सकता है मात्र 120 रुपए के निवेश से शुरू होकर रोजाना का 1000 से ज्यादा की कमाई संभव है समय और मेहनत लगाकर इसे और आगे ले जाया जा सकता है और यह बड़े-बड़े बिजनेस को भी टक्कर दे सकती है।
डिस्क्लेमर : यह नेट में दी गई जानकारी सामान्य रिसर्च और अनुमान पर आधारित है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले आप बाजार की स्थिति और अपने क्षमता का आकलन जरूर करें।