DAP Urea New Rate : अगर आप भी एक किसान हैं और महंगे खाद की कीमतों के वजह से परेशान है तो आप सभी किसानों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर निकल कर सामने आई है किसानों को सस्ते दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए डीएपी और यूरिया के नए दाम लागू कर दिए हैं। पहले जहां इन करो की कीमत ज्यादा थी वहीं अब सरकार की सब्सिडी के बाद किस कम कीमत पर इन्हें खरीद सकेंगे सरकार का उद्देश्य किसानों की खेती लागत को कम करना और फसल की उत्पादन बढ़ाना है नए रेट लागू होने के बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब खेती में किसानों का खर्च कम बैठेगा और उनका मुनाफा ज्यादा होगा
DAP और Urea के नए रेट
डीएपी और यूरिया के कीमतों में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं सरकार ने 50 किलो वाले डीएपी के बैग की कीमत घटकर 1350 रुपए कर दिया है जो पहले बाजार में 4300 से ज्यादा में मिलता था इसी तरह 50 किलो यूरिया का बाग अब किसानों को शेर 268 रुपए में मिलेगा यह नए दाम विशेष रूप से खरीफ Session मैं किया गया है। सरकार ने इसके लिए कल 37216.15 करोड रुपए की सब्सिडी राशि का प्रबंध किया है जो पिछले साल की तुलना में 13000 करोड रुपए ज्यादा है। DAP Urea New Rate
NBS योजना के तहत सब्सिडी का लाभ !
NBS योजना के तहत किसानों को डीएपी यूरिया और एन या उर्वरकों पर सब्सिडी देती है यह योजना 1 अप्रैल 2010 से लागू है और हर साल सब्सिडी की राशि अपडेट की जाती है इसके जरिए किसानों को समय-समय पर सस्ते दरों पर खाद उपलब्ध कराई जाती है जिससे खेती की लागत कम होती है और किसानों को इसका लाभ मिलता है.
DAP और Urea खरीदने की प्रक्रिया !
खाद खरीदने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए किसानों को डीएपी और यूरिया खरीदने के लिए अपने नजदीकी उर्वरक विक्रेता के पास जा सकते हैं इसके लिए उन्हें किस पहचान पत्र या आधार कार्ड की जरूरत होगी कहीं राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल पर किस मोबाइल ऐप के जरिए भी उर्वरक खरीदा जा सकते हैं सरकार की इस पहल से किसानों को समय पर खाद मिलता है और उन्हें महंगे दामों पर उर्वरक खरीदने की परेशानी नहीं होती है इससे किसानों को बहुत लाभ मिलता है और साथी उनके जेब पर भी असर नहीं पड़ता है।