Cooking Oil Price : बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग काफी ज्यादा चिंतित रहते थे इसी बीच सरकार के द्वारा जीएसटी को घटाया गया और जैसे ही जीएसटी को घटाया गया वैसे ही रसोई घर के अधिकतम वस्तुओं की कीमत में घटोत देखने को मिली इससे आम लोगों के दिनचर्या में काफी ज्यादा राहत देखने को मिली साथ ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली। आप सभी को बताते चलें कि जीएसटी की घटोत की वजह से Cooking Oil की कीमत में काफी ज्यादा घटोत देखने को मिली साथ ही तेल की कीमत को कम की गई इससे घर के बजट पर बड़ा असर पड़ेगा और आम आदमी को काफी राहत मिलेगी।
तेल की कीमतों में कटौती
आप सभी को बताते चलें कि सोयाबीन सूरजमुखी और पाम तेल की कीमतों में करीब ₹5 से लेकर ₹8 प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर बाजार में तुरंत देखने लगा है और अब ग्राहकों को तेल पहले से काफी कम दाम पर मिल रहा है।
किन-किन कंपनियों ने घटाया दम!
भारत में बहुत सारे विभिन्न विभिन्न तेल की कंपनियां है और उनमें से अधिकतम तेल कंपनियों ने अपने दम में बदलाव किया है इनमें से कुछ कंपनियां जैसे की, Fortune, Dhara, Rag और gemini है इन्होंने अपने पैकेज तेल के दाम में घटोत कर दिए हैं। Cooking Oil Price
आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा !
खाने का तेल सस्ता होने से अब रसोई का खर्च कम होगा रासो ए के खर्च कम होने से लोगों के जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा और साथ ही उनकी महीने की खर्चे में कमी देखने को मिलेगी। इसका फायदा आम जनता को होने वाला है क्योंकि पहले की कीमतों से काफी ज्यादा लोग परेशान रहते थे क्योंकि दिन प्रतिदिन पहले कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन सरकार के द्वारा लोगों को बड़ी राहत दी गई है और इससे भारत के सभी घरों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है साथ ही लोग अब कम कीमतों में अपने घर कुकिंग ऑयल ले जा सकेंगे।